औरैया: नाबालिग युवती की रेप के बाद हत्या, गर्दन की हड्डी टूटने से हुई मौत

2020-10-28 13

औरैया अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के बाहर सोमवार की शाम बाजरे के खेत में एक बालिका का शव मिला। परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया तो परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख आसपास के थानों का फोर्स बुलाया गया। जानकारी मिलने पर एसपी सुनीति भी पहुंच गईं। उन्होंने परिजनों को समझाने का प्रयास किया। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव लेकर चलने लगी। करीब 100 मीटर दूरी के बाद ही ग्रामीणों ने शव को फिर रखवा दिया। वहीं पोस्टमार्डम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गर्दन की हड्डी टूटने से मौत हुई। पुलिस लगातार बता रही थी हत्या।

Videos similaires